Jacob Bethell: 21 वर्षीय ऑलराउंडर जैकब बेथेल सितंबर के महीने में आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी कर 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ेंगे। वे इंग्लैंड के सबसे युवा पुरुष क्रिकेट कप्तान बन जाएंगे और 1889 में 23 साल की उम्र में मोंटी बोडेन द्वारा स्थापित रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। डबलिन के मलाहाइड में 17, 19 और 21 सितंबर को होने वाली इस सीरीज में बेथेल जोस बटलर जैसे दिग्गजों की अगुआई करेंगे। यह नियुक्ति नियमित कप्तान हैरी ब्रुक की अनुपस्थिति में हुई है जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-14 सितंबर तक होने वाली वनडे और टी20 सीरीज में टीम का नेतृत्व करेंगे।
जैकब बेथेल की यह उपलब्धि उनकी तेजी से उभरती प्रतिभा को दर्शाती है। बारबाडोस में जन्मे और 12 साल की उम्र में इंग्लैंड आए बेथेल ने 2024 में टेस्ट, वनडे और टी20 में डेब्यू किया था। उन्होंने 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 154.39 की स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए और चार विकेट लिए हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी ने उन्हें वार्विकशायर और IPL की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में लोकप्रिय बनाया।
इंग्लैंड की आयरलैंड टी20 टीम में जोस बटलर, फिल सॉल्ट, आदिल रशीद जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि तेज गेंदबाज सॉनी बेकर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पहली बार कॉल-अप मिला है। बेकर ने हैम्पशायर और द हंड्रेड में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स और रेहान अहमद भी दोनों सीरीज में शामिल हैं जबकि सैम कुर्रन और लियाम लिविंगस्टोन को इस दौरे से बाहर रखा गया है। वहीं, सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक आयरलैंड सीरीज में मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभालेंगे।
बेथेल ने अपनी कप्तानी को बेन स्टोक्स से प्रेरित बताया है, जिनके आक्रामक और प्रेरणादायक नेतृत्व ने इंग्लैंड क्रिकेट को नई दिशा दी है। 2022 अंडर-19 विश्व कप में उप-कप्तान रहे बेथेल ने 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में 37 गेंदों में अर्धशतक बनाकर इतिहास रचा था। उनकी कप्तानी इंग्लैंड के भविष्य के नेतृत्व की नींव रख सकती है। सोशल मीडिया पर प्रशंसक उनकी इस उपलब्धि को “इंग्लैंड क्रिकेट का नया युग” बता रहे हैं। यह सीरीज न केवल बेथेल के लिए बल्कि इंग्लैंड के युवा क्रिकेटरों के लिए भी एक बड़ा मंच साबित होगी।