First Bihar Jharkhand

CBSE Date Sheet : जारी हुआ CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल, 10वीं और 12वीं डेट शीट यहां देखें

DESK : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने  10वीं और 12वीं क्लास की विषयवार डेटशीट जारी कर दी। सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च तक और 12वीं की 4 अप्रैल तक चलेंगी। 10वीं और 12वीं की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1.30 बजे खत्म होगी।

दरअसल, सीबीएसई ने इस बार पिछले साल की तुलना में 23 दिन पहले मुख्य परीक्षा की डेटशीट जारी की है। बोर्ड ने नोटिस में कहा कि 12वीं कक्षा की परीक्षा तिथियां जेईई मेन व नीट जैसी प्रवेश परीक्षाओं के शेड्यूल को ध्यान में रख कर निर्धारित की गई हैं। 40,000 से अधिक विषयों के संयोजन को ध्यान में रखते हुए डेटशीट तैयार की गई है। जिससे एक स्टूडेंट्स द्वारा दी जाने वाली दो विषयों की परीक्षाएं एक ही दिन ना हों।

शेड्यूल के अनुसार 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होंगी और पहला पेपर अंग्रेजी का होगा। वहीं, 12वीं कक्षा का 15 फरवरी को एंटरप्रेन्योरशिप का एग्जाम है।  स्टूडेंट्स अपनी डेटशीट CBSE की ऑफिसियल वेबसाइट cbse.gov.in पर देख सकते हैं। इस बार CBSE ने पिछले कुछ सालों से चली आ रही परंपरा से हटकर बड़े विषयों की परीक्षाएं पहले करवाने का फैसला किया है।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र और उनके अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट से डेटशीट का PDF वर्जन भी डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि अब पूरे फोकस के साथ अपने एग्जाम की तैयारी करना शुरू कर दें। ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in को चेक करते रहें।