DESK: विद्रोहियों ने रविवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क में घुसकर तख्ता पलट कर दिया। विद्रोहियों के आते ही राष्ट्रपति असद देश छोड़कर भाग गये। सीरियाई सरकार के गिरने के साथ ही असद परिवार के 50 साल के शासन का अंत हो गया। दरअसल सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद देश छोड़कर भाग चुके हैं। सेना ने राष्ट्रपति के देश छोड़ने की पुष्टि की है। कहा है कि राष्ट्रपति की सत्ता खत्म हो चुकी है। विद्रोही लड़ाकों ने रविवार को राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया है।
बता दें कि पिछले 11 दिन से सीरिया में विद्रोही गुटों और सेना के बीच कब्जे के लिए लड़ाई चल रही थी। विद्रोही लड़ाकों ने राजधानी दमिश्क के अलावे सीरिया के 4 बड़े शहर हमा, होम्स, दारा और अलेप्पो पर कब्जा कर लिया। सीरिया के राष्ट्रपति अल-असद के देश छोड़कर भागने के बाद वहां के प्रधानमंत्री ने विद्रोहियों को सत्ता सौंपने का प्रस्ताव दिया। सिरिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी अल जलाली ने कहा कि वो सिरिया में ही रहेंगे। देश के लोग जिन्हें चुनेंगे उनके साथ हम मिलकर काम करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। वही सीरियाई राष्ट्रपति के देश छोड़कर पर भागने के बाद लोगों ने राष्ट्रपति भवन में लूटपाट की और सेना के टैंको पर चढ़कर जश्न मनाने लगे। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि 27 नवम्बर को सेना और सीरियाई विद्रोही गुट हयात तहरीर अल शाम के बीच सीरिया में 2020 के सीजफायर के बाद एक बार फिर से संघर्ष शुरू हो गया। जिसके बाद 1 दिसंबर को विद्रोहियों ने सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो पर कब्जा जमा लिया था। इस शहर को राष्ट्रपति बशर अल असद ने सीरिया की जंग के दौरान 4 साल की लड़ाई के बाद जीता था। वही अलेप्पो जीतने के 4 दिन बाद विद्रोही गुटों ने दो और बड़े शहर हमा और दारा पर कब्जा जमाया। तीन शहरों पर कब्जा करने के बाद विद्रोही गुटों ने राजधानी दमिश्क को भी घेर लिया। इस तरह असद परिवार के 50 साल का शासन को विद्रोहियों ने सीरिया में खत्म कर दिया।