First Bihar Jharkhand

Iraq Shopping Mall Fire: इराक के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 50 लोगों की जिंदा जलकर मौत

Iraq Shopping Mall Fire: इराक के पूर्वी हिस्से में स्थित अल-कुट शहर के एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है कि जिस मॉल में आग लगी, वह पांच दिन पहले ही एक हाइपर मॉल के रूप में खोला गया था। 

आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मॉल को आग की लपटों और घने धुएं से घिरा देखा जा सकता है। आग सबसे पहले मॉल की पहली मंजिल पर लगी और फिर तेजी से अन्य हिस्सों में फैल गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और 50 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी थी।

घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग लापता बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव दल लगातार मॉल के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास कर रहा है। कई शवों को गंभीर रूप से जले हुए हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रशासन ने मॉल और बिल्डिंग के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

अल-कुट शहर, राजधानी बगदाद से करीब 160 किलोमीटर दूर स्थित है। हादसे के बाद मॉल के आसपास के इलाके को खाली करवा लिया गया है और घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।