IPS Officers Additional Charge: झारखंड पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार को आदेश जारी करते हुए राज्य के आठ आईपीएस अधिकारियों को उनके नियमित कार्य के अलावा अतिरिक्त पदों का प्रभार सौंपा है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह अधिकारी तब तक अतिरिक्त जिम्मेदारी निभाएंगे जब तक संबंधित पदों पर नियमित नियुक्ति नहीं हो जाती।
सौरभ (कमांडेंट, जैप-10) को जैप-1 कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कपिल चौधरी (एसपी, धनबाद ग्रामीण) जैप-3 कमांडेंट का कार्य भी देखेंगे। राजकुमार मेहता (एसपी, जामताड़ा) को आईआरबी-1 का प्रभार सौंपा गया है। सुमित अग्रवाल (एसपी, चतरा) को आईआरबी-3 का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।