First Bihar Jharkhand

IPS अधिकारी की बेटी की संदिग्ध मौत से हड़कंप, हॉस्टल के कमरे में मिला शव; मौत की वजह तलाश रही पुलिस

DESK: बड़ी खबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आ रही है, जहां राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से 19 वर्षीय छात्रा का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक छात्रा वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की बेटी बताई जा रही है।

मृतक छात्रा की पहचान अनिका रस्तोगी के रूप में हुई है जो एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी और थर्ड इयर की छात्रा थी। बेसुध हालत में हॉस्टल के कमरे में उसे फर्श पर पाया गया है। मृतक छात्रा के पिता संतोष रस्तोगी दिल्ली में एनआईए के आईजी हैं।

जानकारी के मुताबिक, अनिका रात को अपने कमरे में गई उसके बाद वह बाहर नहीं निकली। अनहोनी की आशंका पर उसके दोस्तों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया तो वह बेसुध होकर फर्श पर पड़ी थी। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची आशियाना थाने की पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। अनिका की मौत कैसे हुई फिलहाल पुलिस के लिए यह एक बड़ी पहेली बनी हुई है।