First Bihar Jharkhand

IPL के बीच कोरोना की दस्तक ने बढ़ाई चिंता, BCCI ने खिलाड़ियों के लिए जारी की एडवाइजरी

DESK: देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने सरकार के साथ साथ हर किसी को चिंता में डाल दिया है। कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए BCCI ने खिलाड़ियों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। बता दें कि आईपीएल 2023 का आगाज हो चुका है। इसी बीच कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। 

दरअसल, दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों के लिए एडवाइजरी जारी किया है और सतर्क रहने की सलाह दे दी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को 25 हजार से अधिक एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं। इस सीजन मे आईपीएल के अबतक कुल 8 मैच खेले जा चुके हैं। इसी बीच कोरोना के बढ़ते मामलों ने बीसीसीआई की भी चिंता बढ़ा दी है।

बीसीसीआई ने एडवाइजरी जारी कर IPL खेल रहे खिलाड़ियों को कोरोना से सावधान रहने की सलाह दी है। कहा गया है कि कोरोना के बढ़ रहे मामलें चिंता बढ़ा रहे हैं। हमारे लिए खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा प्राथमिकता है। सरकार की तरफ से जो भी गाइडलाइन्स आएंगी, उन्हें फॉलो किया जाएगा।