IPL 2025: आज आईपीएल 2025 का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के मैच हो रही है। दोनों टीम हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरेशनल स्टेडियम में आमने-सामने आए हैं। राजस्थान ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। हालांकि उसके गेंदबाज इस फैसले पर खरे नहीं उतर सके। हैदराबाद ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 286 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य राजस्थान रॉयल्स के सामने रखा है।
वहीं हैदराबाद की ओर से ईशान किशन ने अपने बल्ले का जलवा बिखेरा है और 47 गेंदों में 106 बनाया है यह इस सीजन का पहला शानदार शतक सामने आया है। सनराइजर्स हैदराबाद की पारी 286 रन पर खत्म हुई है। ईशान किशन ने आखिरी गेंद पर चौका लगाया। राजस्थान को यह मैच जीतने के लिए अब 287 रन बनाने होंगे। हैदराबाद को एक के बाद एक लगातार दो झटके लगे हैं। बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में पहने अनिकेत और फिर अभिनव मनोहर तुषार देशपांडे का शिकार बने।
हेनरिक क्लासेन ने संदीप शर्मा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन लॉन्ग ऑन पर कप्तान रियान पराग ने उनका कैच पकड़ लिया। इसके साथ ही ईशान किशन ने शानदार शतक बनाया है। उन्होंने मात्र 45 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की है। हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को एक बड़ा टारगेट दिया है।
वहीं अब रियान पराग आईपीएल के पहले तीन मैचों में राजस्थान के कप्तान की भूमिका निभाएंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वह कप्तान की भूमिका में कितना खरे उतर पाते हैं या नहीं। इसके अलावा पिछले सीजन में रियान पराग अपने बल्लेबाजी का नया रूप दिखा दिए है। अब इस सीजन में एक नई चुनौती सामने होगी, तो बस अब देखना है कि राजस्थान रॉयल्स अपने फैंस को खुश कर पाती है?