IPL 2025: आईपीएल 2025 के दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स शुरू हो गया है। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा हैं। राजस्थान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैशला किया है। राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी रियान पराग के हाथों में है। वहीं, हैदराबाद की बागडोर पैट कमिंस के पास है। वैसे अपनी मजबूत बल्लेबाजी और विस्फोटक अंदाज के चलते हैदराबाद इस मैच में पसंदीदा टीम होगी, लेकिन राजस्थान को भी कम आंकना गलत होगा।
हैदराबाद की पारी का आगाज हो गया है। फिलहाल, हैदराबाद एक विकेट के साथ 7 ओवर में 100 रन्स बनाई है और ट्रैविस हेड अपनी बल्ला का जादू दिखा रहे है। हैदराबाद की टीम की बात करें तो ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोह, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी शामिल है।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जब मैदान में होती है तो फैंस को बड़े स्कोर की उम्मीद अपने आप बढ़ जाती है। इस साल भी उनके पास धाकड़ बल्लेबाजों की फौज है। इसमें ट्रेविस हेड से लेकर अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन जैसे बड़े नाम हैं। ऐसे में एसआरएच फैन्स को उम्मीद रहेगी कि अबकी बार स्कोर 300 के पार पहुंच जाए।