IPL 2025: आईपीएल 2025 में KKR की टीम ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो अब तक के इतिहास में कोई अन्य टीम नहीं कर पाई थी. इस अद्भुत कीर्तिमान की बदौलत इस टीम ने यह साफ़ कर दिया है कि वे किसी भी अन्य टीम से कम नहीं हैं और असंभव को भी संभव कर दिखाने की ताकत रखते हैं. गुरुवार को हुए मुकाबले में इस टीम ने SRH को 80 रनों के बड़े अंतर से हराया.
इस जीत के साथ ही SRH को इस टीम ने अब तक आईपीएल में कुल 20 बार मात दे दी है. अब ख़ास बात यह है कि इससे पहले यह टीम पंजाब किंग्स और आरसीबी को क्रमशः 21 और 20 बार मात दे चुकी है. आईपीएल में ऐसी और कोई टीम नहीं है जिसने तीन अलग-अलग टीमों को 20 या इससे ज्यादा बार मात दी हो.
बताते चलें कि गुरुवार को हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में इस टीम ने उन्हें बुरी तरह से धूल चटाते हुए मात दी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने SRH के सामने 200 का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसके बाद जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी SRH की टीम महज 120 के स्कोर तक ही पहुंच पाई. जबकि SRH की बल्लेबाजी को सबसे खतरनाक माना जाता है.
ज्ञात हो कि इस सीजन KKR ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिनमें से 2 में इन्हें जीत मिली और 2 में हार. वहीं SRH का हाल तो और भी बुरा है. यह टीम 4 में से 3 मैच हार कर अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर काबिज है. जिसे देखकर फैंस सदमें में हैं. क्योंकि जिस तरह की शुरुआत इन्होने की थी, सभी को लग रहा था कि इस बार हैदराबाद काफी गंभीर है, मगर फिर सब उल्टा हो गया. देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले मैचों में इन टीमों का प्रदर्शन कैसा रहता है.