IPL 2025: बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच हुए मुकाबले में हार के बाद RR के कप्तान संजू सैमसन पर 24 लाख का जुर्माना ठोक दिया गया है. यह जुर्माना उन पर स्लो ओवर रेट के लिए लगाया गया है. जिसके बाद क्रिकेट फैंस भड़क उठे हैं और इस अत्याचार पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. फैंस का कहना है कि नियम के नाम पर कप्तानों पर यह सरासर जुल्म है.
बताते चलें कि इससे पहले भी कई कप्तानों पर ऐसे जुर्माने लगाए जा चुके हैं. रियान पराग पर 12 लाख और हार्दिक पंड्या पर 12 लाख का जुर्माना पूर्व के मैचों में लगा है. मगर इस बार संजू सैमसन पर सीधे दुगना यानि 24 लाख का फाइन ठोक दिया गया है. इस लेकर क्रिकेट फैंस बेहद गुस्से में हैं और इसे जाहिर करने के लिए वे सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं.
बात करें कल हुए इस मैच की तो पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 217 का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में राजस्थान की टीम महज 159 तक पहुंच पाने में ही कामयाब हो पाई. बता दें कि गुजरात ने पिछले 6 मैचों में कुल 5 बार राजस्थान को हराया है. अंकतालिका में फिलहाल GT 5 में से 4 मुकाबले जीत टॉप पर आ चुकी है. वहीं, RR 5 में से 2 मैच में जीत के साथ 7वें स्थान पर काबिज है. देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में संजू की टीम इस प्रतियोगिता में किस प्रकार वापसी कर पाने में कामयाब हो पाती है.
वैसे बता दें कि इस आईपीएल में सबसे बुरी हालत SRH, CSK और MI की है, ये तीनों टीमें नीचे से टॉप पर हैं और अब तक केवल 1-1 मुकाबले जीत पाने में ही कामयाब हो पाई है. वहीं, DC इकलौती ऐसी टीम है जिसने इस सीजन अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है.