IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आज यानि बुधवार 26 मार्च को छठे मैच खेला जाना है। आज का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच है। यह मैच गुवाहटी के स्टेडियम में सजेगा सजने वाला है, जिसके लिए दोनों टीम अपने मुकाबले के लिए पहुंच चुके है बता दें कि गुवाहटी का स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स का अडॉप्टेड होम ग्राउंड है। दोनों टीमें अपना पहला-पहला मैच हार चुकी हैं।
दोनों धुरंधरों के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। ऐसे में आज दोनों टीमें सीजन की पहली जीत करने के लिए बेताब होंगी और अपने जीत की कोशिश में लगी होगी। वहीं अगर गुवाहटी के बरसापाराक्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो अब तक यहां 4 आईपीएल के मुकाबले हुए है, जिनमें पहले बल्लेबाजी करते हुए दो टीमें जीती हैं। वहीं, एक मैच बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है। एक मैच बेनतीजा रहा है।
वहीं, पहली पारी का औसत स्कोर आईपीएल में इस मैदान में 135 रहा है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े भी इस मैदान के लगभग इसी तरह के हैं, जहां सात मैचों के बाद पहली पारी का औसत स्कोर 137 है। ऐसे में यहां हाई स्कोरिंग मैच शायद ही देखने को मिले।
अगर इस ग्राउंड में गेंदबाजी की करें तो यहां पेसर्स हावी रहते हैं, लेकिन स्पिनरों को भी अच्छी खासी मदद इस पिच से मिलने की उम्मीद है। आईपीएल का सैंपल साइज यहां छोटा है, लेकिन फिर भी 66.67 फीसदी विकेट पेसर्स को मिले हैं और स्पिनरों को 33.33 फीसदी विकेट मिले हैं। टी20आई क्रिकेट में पेसर्स को 52.63 और स्पिनर्स को 47.37 फीसदी विकेट मिले हैं। इससे कहा जा सकता है कि इस पिच पर गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिलने की पूरी संभावना है। बल्लेबाज रनों के तरसते हुए नजर आ सकते हैं।
राजस्थान का स्क्वॉड
रियान पराग (अस्थायी कप्तान), संजू सैमसन, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, संदीप शर्मा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे।
कोलकाता का स्क्वॉड
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनिटी सिसौदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोइन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नोर्किया, हर्षित राणा, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती, चेतन सकारिया, वैभव अरोड़ा, मयंक मारखंडे, स्पेंसर जॉनसन।