IPL 2025: आईपीएल की एक टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) मुश्किलों में फंसती नजर आ रही है. इस टीम का एक धाकड़ खिलाड़ी चोट के चलते आईपीएल (IPL) से बाहर हो गया है और अब इस बात की पूरी संभावना है कि वह इस पूरे सीजन वापस नहीं लौट पाएगा. इस बात की पुष्टि टीम मैनेजमेंट ने की है. वहीं, इस घटना के बाद टीम के फैंस सहित मालकिन प्रीति जिंटा की भी मुश्किलें बढ़ चली हैं.
बता दें कि यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड देश के उम्दा तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन हैं. जो अब अनिश्चितकाल के लिए इस लीग से बाहर चले गए हैं. बता दें कि मंगलवार को पंजाब किंग्स का मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स के संग है. उससे पहले इस तरह से फर्ग्युसन का बाहर हो जाना वाकई में चिंता करने वाली बात तो है.
बात करें इस सीजन पंजाब किंग्स के अब तक के प्रदर्शन की तो टीम ने अब तक कुल 5 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें तीन मैचों में जीत मिली, जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा. पिछले मैच में SRH के खिलाफ भी एक पल के लिए ऐसा लगा था कि यह मुकाबला पंजाब जीत ले जाएगी मगर अभिषेक शर्मा के आतिशी शतक की बदौलत SRH ने असंभव से दिखने वाले लक्ष्य को भेद लिया और 9 गेंदें शेष रहते हुए 245 के बड़े स्कोर को पार कर गए.