First Bihar Jharkhand

IPL 2025: आईपीएल 2025 के ओपनिंग सेरेमनी का शानदार आगाज, श्रेया घोषाल और दिशा पाटनी ने बांधा समां

IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना गत विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स से होना है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इसका पहले ओपनिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी है। कार्यक्रम के शुआत में श्रेया घोषाल और दिशा पाटनी ने परफॉर्म किया। इस कार्यक्रम के बाद टॉस होगा। बता दें कि ये दूसरी बार कोलकाता और बेंगलुरु का आमना-सामना सीजन के शुरुआत में होगा। 

इससे आईपीएल के पहले सीनज यानी 2008 में पहली बार ऐसा हुआ था जब पहले मैच में कोलकाता का सामना बेंगलुरु से हुआ था। हालांकि, आईपीएल के ओपनिंग मैच में बारिश का साया है। कोलकाता में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रह है। शुक्रवार रात को भी कोलकाता में बारिश हुई। ऐसे में ईडन गार्डन्‍स स्‍टेडियम को पूरी तरह ढक दिया गया था।

किंग खान के साथ रिंकू-विराट ने किया डांस

स्टेडियम में किंग खान और क्रिकेट किंग कोहली का जलवा दिख रहा है। साथ ही शाहरुख खान ने रिंकू से पूछा कि क्‍या यह पीढ़ी विराट कोहली की जेनरेशन को टक्‍कर दे पाएगी। इस पर रिंकू ने कहा कि मुझे लगता है कि हम टक्‍कर दे सकते हैं। शाहरुख खान ने रिंकू सिंह के साथ लुट पुट गया गाने पर डांस किया। इसके बाद विराट कोहली ने पठान के फेमस गाने पर डांस किया। पूरा स्टेडियम रंगा-रंग हुआ है। वहीं  फैंस भी काफी उत्साहित दिख रहे है और खूब एन्जॉय कर रहे है।

अंत में किंग खान ने  कहा कि आईपीएल ने क्रिकेट की दूनिया को इतने बच्‍चे दिए हैं, जो अब बाप बनकर बैठे हैं और भारत को मैच ट्रॉफी जिता रहे हैं। लोग आज ब्रेकअप नहीं करते टाइम आउट लेते हैं। इस लीग ने हमें काफी कुछ दिया। इस लीग ने हमें एक ऐसा हीरो किया जिसने 2008 में डेब्यू किया और पूरी दुनिया पर राज किया। ये हैं मिस्टर विराट कोहली। इस दौरान उन्‍होंने कोहली-कोहली के नारे भी लगाए। साथ ही पूरा स्टेडियम कोहली के नाम से गूंज उठा है। 

बता दे कि मुकाबले से पहले फैंस के लिए अच्‍छी खबर सामने आई है। कोलकाता का मौसम साफ हो गया है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों ने राहत की सांस ली है। मैच भले ही 7:30 बजे शुरू होगा पर ओपनिंग सेरेमनी शाम 6 बजे शुरू हो जाएगी। इस दौरान  अभी कई कलाकार की  प्रस्‍तुति अधूरी है , जो अपना  जलवा बिखेरेंगे।