First Bihar Jharkhand

IPL 2025: इस सुरीली सिंगर की आवाज के साथ होगा आईपीएल 2025 का आगाज, ये कलाकार भी बांधेंगे समां

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025  का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे है अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है और कल यानी शनिवार 22 मार्च  से आईपीएल के 18वें सीजन का धमाकेदार अंदाज में आगाज होने वाला है। यह कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है, जिसमें ओपनिंग सेरेमनी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। दोनों क्रिकेट टीमें, केकेआर और आरसीबी कोलकाता पहुंचने लगी हैं। हर साल की भांति इस साल भी ओपनिंग सेरेमनी में मैच से पहले फिल्मी सितारों का पफोर्मेंस होना वाला है। 

बता दे कि सितारों में श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह के साथ करण औजिला सिंगर्स भी शामिल होने वाले हैं। इन सितारों द्वारा ओपनिंग सेरेमनी को और भी खास बनाया जायेगा। यहां श्रेया घोषाल अपनी सुरीली आवाज से पहले मैच का आगाज करेंगीं। इसके साथ ही अरिजीत सिंह भी यहां अपने सुरों का समां बांधेगे। वहीं दिशा पाटनी ओपनिंग सेरेमनी से पहले अपने डांस मूव्स का जलवा स्टेडियम बिखेरेंगी। इस खास मौके पर पहला मुकाबला देखने शाहरुख खान भी जो पहुंच सकते है। इसका कन्फर्मेशन अभी तक नहीं आया है।

इस मुकाबले से पहले यहां फिल्मी सितारों को आमंत्रित किया गया है। ये फिल्मी सितारे यहां अपने प्रदर्शन से समां बांधेगे। इसके साथ ही अरिजीत सिंह भी यहां गाना गाकर लोगों को एंटरटेन करेंगे। दिशा के साथ वरुण धवन का भी नाम सामने आ रहा है, जो अपने डांस का अंदाज दिखाकर लोगों का मनोरंजन करेंगे। इसके अलावा बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारे यहां शामिल होने वाले हैं।  अब देखना यह दिलचस्प होगा कि कल यानी शनिवार को यहां ईडन गार्डन में कितनी धूम देखने को मिलती है। शनिवार को पहले मुकाबले के साथ ही आईपीएल का आगाज हो जाएगा।