IPL 2025: आधा टाटा आईपीएल ख़त्म हो चुका है और अब मामला गंभीर है. टीमें अब किसी भी हाल में कोई लापरवाही नहीं बरतना चाह रही हैं. प्लेऑफ्स में जाने की होड़ ऐसी है कि अब जहाँ एक ओर गेंदबाज अपना बेस्ट दे रहे हैं तो दूसरी तरफ बल्लेबाज भी बल्ले से आग उगल रहे. इसी क्रम में आज हम बात करेंगे उन टीमों की जिन्होंने इस सीजन पावरप्ले में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.
इस मामले में सबसे अंतिम स्थान पर एमएस धोनी की CSK है. जी हां, आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं. इस टीम के बल्लेबाजों ने पावरप्ले में अब तक महज 5 छक्के जड़े हैं.
नंबर 9
CSK के ठीक ऊपर इस मामले में SRH की टीम है. जिन्होंने कुल 12 छक्के अब तक पावरप्ले में लगाए हैं. पहले मैच के बाद जो SRH के बल्लेबाज सोए हैं तो अब तक नहीं उठ सके हैं.
नंबर 8
इस पायदान पर काबिज है डेल्ही कैपिटल्स, जिन्होंने इस सीजन अब तक पावरप्ले में 15 छक्के लगाए हैं, अंकतालिका में भी यह टीम शुरू से खुद को बेहतरीन स्थिति में रख रही है, अक्षर पटेल की कप्तानी में इनकी उम्दा प्रदर्शन जारी है.
नंबर 7
पावरप्ले में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में सातवे स्थान पर है गुजरात टाइटन्स. जिन्होंने इस सीजन अभी तक 17 छक्के मारे हैं. शुभमन गिल की कप्तानी में यह टीम उम्दा प्रदर्शन कर रही है.
नंबर 6
RCB इस मामले में 21 छक्कों के साथ छठे नंबर पर हैं. इस बार इन्हें ट्रॉफी किसी भी हाल में जीतनी है और इनके प्रदर्शन को देखकर ऐसा लग भी रहा है कि 2025 के सीजन में इस टीम में काफी सुधार आया है.
नंबर 5
ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने अब तक इस सीजन में पावरप्ले खेलते हुए कुल 23 छक्के मारे हैं. हालांकि शुरुआत में टीम का प्रदर्शन काफी सही था मगर अब इसमें थोड़ी गिरावट आई है.
नंबर 4
2025 पावरप्ले में छक्के लगाने के मामले में पंजाब किंग्स चौथे स्थान पर है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में शुरू से ही यह टीम आक्रामक और शानदार रही है. आगे की राह कैसी होगी वह देखने लायक होगा.
नंबर 3
इस मामले में मुंबई इंडियंस 26 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है. जिसमें रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव का बड़ा योगदान है.
नंबर 2
पावरप्ले में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में KKR टॉप 2 में शामिल है. इस टीम के बल्लेबाजों ने अब तक इस सीजन में 29 छक्के लगाए हैं.
नंबर 1
2025 में पावरप्ले में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉप पर है, हैरानी हो रही न? मगर यही सच है. राजस्थान के बल्लेबाजों ने कुल 37 छक्के मारे हैं