First Bihar Jharkhand

IPL 2025 : 'मानसिक प्रताड़ना के बाद भी हार्दिक शेर की तरह लड़ा’, मोहम्मद कैफ के बयान से क्रिकेट जगत में मची खलबली, खोल दी कइयों की पोल

IPL 2025 : भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने हार्दिक पंड्या को लेकर एक सनसनीखेज बयान दिया है, जिसने क्रिकेट फैंस के बीच हलचल मचा दी है। कैफ ने हार्दिक की तारीफ करते हुए कहा कि IPL 2024 में उन्हें "मानसिक रूप से प्रताड़ित" किया गया, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और शानदार वापसी की। हार्दिक की इस जुझारू कहानी को कैफ ने "बायोपिक" के लायक बताया है। 

ज्ञात हो कि पिछले साल हार्दिक पंड्या के लिए IPL बेहद मुश्किल भरा रहा। मुंबई इंडियंस (MI) ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक को कप्तान बनाया, जिससे फैंस नाराज हो गए। वानखेड़े स्टेडियम में उनकी हूटिंग हुई और MI सीजन में आखिरी पायदान पर रही। कैफ ने कहा, " फैंस ने उनका मजाक उड़ाया, उन्हें खत्म मान लिया गया। यह अपमान और मानसिक प्रताड़ना थी। लेकिन हार्दिक ने अपना दर्द छुपाया और आगे बढ़ते रहे।"

IPL के बाद हार्दिक ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फाइनल में शानदार गेंदबाजी कर भारत को खिताब दिलाया। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उन्होंने बल्ले और गेंद से कमाल दिखाया, खासकर सेमीफाइनल में एडम जाम्पा के खिलाफ लगातार छक्के जड़कर। कैफ ने हार्दिक की तारीफ में कहा, "वह शेर की तरह लड़े। टी20 वर्ल्ड कप में हेनरिक क्लासेन को आउट किया, चैंपियंस ट्रॉफी में जाम्पा को छक्के मारे। यह उनकी वापसी की कहानी है।" 

कैफ ने यह भी जिक्र किया कि टी20 टीम की कप्तानी से हार्दिक को हटाकर सूर्यकुमार यादव को कप्तानी देना भी उनके लिए अपमानजनक था। "वह गुजरात टाइटंस को IPL चैंपियन बना चुके हैं, MI के कप्तान हैं, लेकिन उन्हें न तो कप्तान बनाया गया, न ही उप-कप्तान। क्या वह इंसान नहीं हैं? क्या उन्हें बुरा नहीं लगा होगा?"

कैफ को भरोसा है कि हार्दिक IPL 2025 में मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ तक ले जाएंगे। उन्होंने कहा, "हार्दिक पर नजर रखें। MI टॉप-4 में होगी, यह गारंटी है। फैन्स और रोहित शर्मा उनका साथ देंगे। सबसे बुरे दौर में भी उन्होंने भारत को दो ट्रॉफी जिताईं।" हालांकि, हार्दिक पहले मैच में सस्पेंशन के कारण नहीं खेल पाएंगे, पिछले सीजन के स्लो ओवर-रेट की वजह से उन्हें यह सजा मिली है।