IPL 2025: मंगलवार को PBKS और CSK के बीच हुए मुकाबले में एक बार फिर CSK को हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन यह CSK की चौथी हार थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस की PBKS ने 220 का लक्ष्य CSK के सामने रखा था। जवाब में CSK 201 तक ही पहुँच सकी और इस मुकाबले को 18 रन से हार बैठी।
हालांकि, कल के मैच में धोनी ने बाकी मैचों की तुलना में अच्छे स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी की, लेकिन वो भी काफी न रहा। इस बल्लेबाज ने 12 गेंद में 27 रन बनाए। फैंस आखिर तक इस बात की उम्मीद लगाए रहे कि जीत संभव है जब तक MSD खड़ा है।
लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चेन्नई की लगातार हार के पीछे कई कारण हैं। पहला कि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग नहीं कर रहे। दूसरा फील्डिंग बेकार हो रही। तीसरा अश्विन जैसे खिलाड़ियों को खिलाया जा रहा जो कोई ख़ास असर खेल पर नहीं डाल पा रहे। न जडेजा का गेंदबाजी में सही से इस्तेमाल हो रहा और न नूर अहमद का।
ऐसे में अब फैंस भी इस टीम से आशा लगा-लगाकर थक चुके हैं। अंकतालिका में यह टीम 9वें स्थान पर है। 8वें पर मुंबई इंडियंस जबकि 10वें पर SRH काबिज है। देखना दिलचस्प होगा कि इतनी फजीहत के बाद अब आगे के मैचों में इस टीम की क्या रणनीति होती है।