IPL 2025: शनिवार शाम हैदराबाद में अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी ने जो आंधी लाई उससे पंजाब किंग्स के फैंस अब तक नहीं उबर पाए हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स ने ताबड़तोड़ 245 रन ठोक डाले. लक्ष्य बड़ा था, पंजाब के फैंस को लगा कि अब हैदराबाद कहां इस टोटल को 20 ओवर में चेज कर पाएगी. इन लोगों को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि आगे क्या होने वाला है.
जब हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो इनके सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने यह सोच लिया था कि आज इस बड़े टोटल को चेज कर इतिहास रचेंगे. हुआ भी यही, इस टोटल को सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 गेंद शेष रहते ही चेज कर लिया. इसमें सबसे बड़ा हाथ रहा अभिषेक शर्मा का. जिन्होंने महज 55 गेंद में 141 रन जड़ डाले.
उनकी इस अद्भुत पारी में 14 चौके और 10 चक्के शामिल थे. स्ट्राइक रेट 256. उनका साथ दिया उनके साथी बल्लेबाज और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ट्रैविस हेड ने जिन्होंने 37 गेंद में 66 रन बनाए. हैदराबाद ने 8 विकेट से इस मैच को जीता और अभिषेक शर्मा को बधाई देने वालों का तांता लग गया. उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का भी अवार्ड दिया गया.
इस बल्लेबाज ने मैच के बाद अनेको लोगों का धन्यवाद किया मगर सबसे विशेष धन्यवाद शुभमन गिल के लिए था. जिसका जिक्र इस बल्लेबाज द्वारा सबसे अंत में किया गया. शुभमन गिल को ‘थैंक्स’ कहते हुए अभिषेक शर्मा ने कहा कि पिछली बार जब उनकी टीम गुजरात टाइटन्स से भिड़ी तो उन्होंने शुभमन गिल से उनका बल्ला मांगा था. जिसके बाद शुभमन ने अपना बैट अभिषेक को दे दिया. इसी बैट से अभिषेक ने यह विस्फोटक पारी खेली थी.
इस पारी के बाद अभिषेक शर्मा आईपीएल में किसी भारतीय द्वारा बनाए गए सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर तक पहुंचे और यह संदेश तमाम क्रिकेट फैंस को दिया कि वे विशेष हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे के आने वाले मैचों में भी क्या अभिषेक इसी तरह की तबाही मचाते हुए अपनी टीम को नॉकआउट्स तक ले जा पाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं.