Bihar News: बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड के धनबाद में छापेमारी कर इंटर स्टेट आर्म्स स्मगलर विक्की तिवारी अरेस्ट किया है। इसके पास से एटीएफ की टीम ने हथियार और गोलियां बरामद किया है।
दरअसल, अन्तर्राज्यीय हथियार तस्कर विक्की तिवारी लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। बिहार एसटीएफ की विशेष टीम को सूचना मिली थी कि विक्की तिवारी झारखंड के बोकारो में रह रहा है। सूचना सही पाए जाने के बाद बिहार एसटीएफ ने और बोकारो पुलिस से संपर्क साधा और संयुक्त कार्रवाई करते हुए शातिर को दबोच लिया।
विक्की तिवारी बिहार के भोजपुर का रहने वाला है। बोकारो के दुग्धा थाना क्षेत्र से छापेमारी कर एसटीएफ ने उसे अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। विक्की तिवारी बिहार, झारखण्ड और हरियाणा राज्य में अवैध हथियार की तस्करी का काम करता था।
इसके विरूद्ध बिहार, झारखण्ड और हरियाणा के विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट सहित कुल 9 मामले दर्ज हैं। विक्की तिवारी के पास से 0.315 बोर की राईफल और 220 गोलियां बरामद हुई हैं। एसटीएफ ने पूछताछ के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया है।