Meerut: उत्तरप्रदेश के मेरठ में सरकारी अस्पताल के बाहर एक मरीज घंटों तक तड़पता रहा लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उसे भर्ती करने से मना कर दिया। जिला अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर प्रदीप नाम का युवक 2 घंटे तक तड़पता रहा लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उसे एडमिट नहीं किया।
मरीज की पहचान प्रदीप के रूप में हुई है जो बीमारी और पता बताने में असमर्थ था। प्रदीप के साथ उसके परिवार का कोई सदस्य भी मौजूद नहीं था। लाचार प्रदीप 2 घंटे तक दर्द में छटपटाता रहा लेकिन उसकी किसी ने सुध नहीं ली। बाद में कुछ लोग उसकी मदद के लिए आए।
जिसके बाद डीएम तक इसकी शिकायत पहुंची और डीएम के फटकार के बाद जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ने मामले पर संज्ञान लिया। व्हील चेयर लेकर अस्पताल के कर्मचारियों ने मरीज को भर्ती कराया। बता दें कि अस्पताल में यह पहला केस नहीं है। पहले भी कई बार इस तरह की लापरवाही देखने को मिली है। वहीं इस मामले पर सीएमएस डॉ. सुदेश कुमारी ने जांच का आश्वासन दिया है।