INDvsENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून मतलब आज से शुरू हो रही है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इस सीरीज में नया जोश लेकर उतरेगी। इंग्लैंड की पिचें तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती हैं और इस बार जसप्रीत बुमराह पर सबकी निगाहें टिकी हैं। बात करें इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची की तो इसमें बुमराह वर्तमान में चौथे स्थान पर हैं। आज हम इसी लिस्ट पर गौर करने वाले हैं।
इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज इशांत शर्मा हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में 14 टेस्ट में 51 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2014 में लॉर्ड्स में 7/74 रहा, जिसकी वजह से भारत को ऐतिहासिक जीत मिली थी। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पूर्व कप्तान कपिल देव हैं, जिन्होंने 13 टेस्ट में 43 विकेट झटके हैं। कपिल की स्विंग और सटीकता ने 1979 और 1982 की सीरीज में इंग्लिश बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था। तीसरे स्थान पर मोहम्मद शमी हैं, जिन्होंने 14 टेस्ट में 42 विकेट लिए हैं, जिसमें 2018 सीरीज में 16 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था।
जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करेंगे, वह 8 टेस्ट में 37 विकेट के साथ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उनका औसत 26.27 है और 2021-22 की सीरीज में उन्होंने 23 विकेट लिए थे। बुमराह को शमी को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंचने के लिए सिर्फ 6 और विकेट की जरूरत है। हालांकि, वह इस सीरीज में केवल तीन या चार टेस्ट ही खेल सकते हैं, लेकिन उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह लक्ष्य मुश्किल नहीं लगता। बुमराह की अनोखी गेंदबाजी एक्शन और रिवर्स स्विंग की क्षमता उन्हें इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा बनाती है।
इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 10 टेस्ट में 36 विकेट लिए। कुंबले ने 2002 और 2007 की सीरीज में 14-14 विकेट लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2002 में हेडिंग्ले में 4/66 रहा था। रवींद्र जडेजा भी इस सीरीज का हिस्सा हैं और 27 विकेट के साथ कुंबले से वह इस मामले में 10 विकेट पीछे हैं। अगर जडेजा इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो वह कुंबले को पछाड़कर टॉप 5 में भी जगह बना सकते हैं।