First Bihar Jharkhand

धूप ऐसी कि चलते-फिरते टेंट में निकली अनोखी और जुगाड़ू बारात, वीडियो हो गया वायरल

VIDEO VIRAL: देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर में इन दिनों ऐसी धूप और गर्मी पड़ रही है कि लोग इससे बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। एक परिवार ने तो ऐसी बारात निकाली कि उसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर होने लगी है। 

भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप जहां आम जनजीवन को थम सी गई है, वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर में एक परिवार ने ऐसी अनोखी और जुगाड़ू बारात निकाली कि वो पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई। 40 डिग्री के पार तापमान और धूप की तपिश के बीच निकली ये बारात अपने साथ एक चलता-फिरता टेंट लेकर चली, जिसने बारातियों को राहत की छांव दी और लोगों को मुस्कुराने की वजह भी। सोशल मीडिया पर इस अनोखी बारात का वीडियो वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं "जुगाड़ हो तो ऐसा!"

दरअसल मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित खजराना इलाके से एक बारात निकाली गयी। तेज धूप से बारातियों को बचाने के लिए चलता-फिरता टेंट बनाया गया था। जिसके नीचे छांव में तमाम बाराती डांस करते दिखे। किसी ने टेंट वाली बारात की तस्वीर अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते वह वीडियो और फोटो ग्राफ्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

बता दें कि इंदौर का तापमान 40 डिग्री पार कर गया है। लोग चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से खासे परेशान हैं। ऐसे में यदि किसी की शादी की तारीख इस मौसम में फिक्स हो जाए तब दिन में बारात ले जाने में भी सोचना पड़ता है। लेकिन पटेल परिवार ने दिन में चिलचिलाती धूप में बारात ले जाने जाने का ऐसा जुगाड़ निकाला कि उसकी चर्चा अब इंटरनेट मीडिया पर होने लगी है।

 पटेल परिवार ने अपने बेटे की बारात को धूप से बचाने के लिए चलता फिरता टेंट का इंतजाम कराया। बारातियों के ऊपर कपड़े का बड़ा तंबू लगाया गया जिसे चलित टेंट के रूप में उपयोग किया गया। जिससे उन्होंने बारातियों के लिए स्पेशल टेंट बनवाया उसके कई स्टाफ इस टेंट को लेकर बारातियों के साथ चल रहे थे। 

बाराती टेंट के नीचे छांव में झूमते हुए चल रहे थे। बैंड बाजे की धून पर लोग थिरकते आगे बढ़ रहे थे। मौसम विभाग के मुताबिक, मालवा-निमाड़ यानी, इंदौर-उज्जैन संभाग में सबसे ज्यादा गर्मी है। ग्वालियर, चंबल संभाग में भी गर्म हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाकर रख दी है। दोपहर में लोग घर में ही रहना पसंद कर रहे हैं। बहुत जरूरी काम होता है तब वो बाहर निकलते है। दिन में सड़के विरान रह रही है।