Indore Suicide Case: इंदौर में एक युवक ने पत्नी और साली की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली है। इंदौर के न्यू गोविंद कॉलोनी में रहने वाले 28 साल के नितिन पड़ियार नाम के युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। नितिन की कहानी बेंगलुरू के अतुल सुभाष से काफी मिलती जुलती है। मौत से पहले नितिन ने एक लेटर लिखा था, जिसमें उसने अपनी पत्नी और साली पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
नितिन ने लेटर में लिखा है कि वह अपनी पत्नी और सालियों की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी करने जा रहा है। उसने युवाओं से अपील भी की है कि वह शादी बिल्कुल न करें। आत्महत्या से पहले छोड़े गए कथित लेटर में नितिन ने लिखा है कि, ‘‘मैं नितिन पड़ियार भारत सरकार से यह विनती करता हूं कि भारत का कानून बदलें क्योंकि महिलाएं इस कानून का दुरुपयोग कर रही हैं। अगर आपने यह कानून-व्यवस्था नहीं बदली, तो रोज कई लड़के और उनके परिवार उजड़ते रहेंगे।’’ पड़ियार ने इस पत्र में यह भी कहा, ‘‘भारत के सभी युवाओं से मेरा निवेदन है कि शादी ना करें और अगर करते भी हैं तो एग्रीमेंट बनवाकर शादी करें।’’ पत्र में आगे कहा गया है, ‘‘अगर किसी को यह समझ आए कि मेरे साथ बुरा हुआ है, तो मेरे मरने के बाद मुझे न्याय दिलाए और अगर समझ ना आए, तो खुद की बारी का इंतजार करे।’’
आपको बता दें कि नितिन पड़ियार ने करीब पांच साल पहले राजस्थान की रहने वाली हर्षा नाम की लड़की से लव मैरिज की थी। दोनों की मुलाकात पढ़ाई के दौरान हुई थी और फिर वह परिवार की बिना जानकारी के लिवइन में रहने लगे, बाद में दोनों ने शादी कर ली थी। बताया जा रहा है कि 2023 में हर्षा अपने बेटे को लेकर राजस्थान में अपने परिवार से मिलने गई थी, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटी। हर्षा ने तलाक का एक नोटिस भेजा था, जिसमें उसने नितिन के बड़े भाई सूरज और माता-पिता पर आरोप लगाते हुए 30 लाख रुपए की डिमांड की थी। इस नोटिस के बाद से ही नितिन तनाव में चल रहा था। दोनों के तलाक का मामला फिलहाल इंदौर कोर्ट में चल रहा था, जहां हर्षा नितिन से 30 लाख रुपए की डिमांड कर रही थी। लेकिन सोमवार की रात नितिन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नितिन के परिवार वालों ने बेटे को इंसाफ दिलाने की मांग की है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।