First Bihar Jharkhand

Train Fare Increase News: महंगाई का एक और बड़ा झटका, 1 जुलाई से बढ़ जाएंगे रेल टिकट के दाम; जेब पर पड़ेगा भारी असर

Train Fare Increase News: देश के लोगों को महंगाई का एक और बड़ा झटका लगने वाला है। भारतीय रेलवे 1 जुलाई 2025 से नया किराया टैरिफ लागू करने जा रही है, जिससे आम यात्रियों और लंबी दूरी के सफर करने वालों की जेब पर असर पड़ेगा। हालांकि, कुछ श्रेणियों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

नए टैरिफ के अनुसार, सामान्य द्वितीय श्रेणी में 500 किलोमीटर तक की यात्रा पर किराया नहीं बढ़ेगा, लेकिन 500 किलोमीटर से अधिक दूरी पर प्रति किलोमीटर आधा पैसा अतिरिक्त देना होगा। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने वालों को प्रति किलोमीटर 1 पैसा ज्यादा चुकाना पड़ेगा। AC क्लास के टिकट में सबसे ज्यादा बदलाव किया गया है, जिसमें प्रति किलोमीटर 2 पैसे की वृद्धि की गई है। शहरी ट्रेनों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे लाखों दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी।

मासिक सीजन टिकट की दरों में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इससे पहले रेलवे ने टिकट बुकिंग नियमों में बदलाव का फैसला लिया था। अब तक यात्रा से चार घंटे पहले ही पता चलता था कि टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं, लेकिन नए सिस्टम में कन्फर्म सीटों का चार्ट यात्रा से 24 घंटे पहले जारी किया जाएगा।

रेलवे ने टिकट बुकिंग के नए सिस्टम को लेकर तैयारी शुरू कर दी है और इसका ट्रायल भी शुरू हो चुका है। 6 जून से राजस्थान के बीकानेर डिविजन में पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह सिस्टम एक ट्रेन पर लागू किया गया है। अभी तक इसमें कोई समस्या नहीं आई है और रेलवे अधिकारी कुछ हफ्तों तक इस सिस्टम का परीक्षण करेंगे।