Indian Railway: दक्षिण रेलवे ने शनिवार को पहली एसी लोकल ट्रेन (एसी ईएमयू) की शुरुआत की है। भीषण गर्मी को देखते हुए रेलवे की तरफ से पहली बार एसी लोकल ट्रेन चलाई जा रही है। ये ट्रेन चेन्नई बीच से चेंगलपट्टू और तांबरम के बीच चलेगी। रेलवे की इस पहले से चेन्नई के लोगों में खुशी की लहर है।
दक्षिण रेलवे ने शनिवार को चेन्नई बीच से चेंगलपट्टू के बीच पहली एसी लोकल ट्रेन (एसी ईएमयू) की शुरुआत की है। ये ट्रेन चेन्नई बीच से चेंगलपट्टू और तांबरम के बीच चलेगी, जिसकी शुरुआत शनिवार की सुबह 7 बजे चेन्नई बीच स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर की गई। हालांकि ट्रेन की ये सेवा रविवार के दिन बंद रहेगी।
एसी लोकल ट्रेन शुरू करने पर रेलवे का कहना है कि इस सेवा का मकसद गर्मियों में यात्रियों को आरामदायक सफर देना है, खासकर ऑफिस जाने वाले और महिला यात्रियों के लिए ये ट्रेन काफी फायदेमंद साबित होगी। बात करें इस ट्रेन की खासियत की तो इसमें स्वचालित दरवाजे, यात्री सूचना प्रणाली (डिजिटल बोर्ड), सीसीटीवी कैमरे, साफ-सुथरे और सुरक्षित कोच के साथ-साथ बेहतर वेंटिलेशन और एंट्री/एग्जिट प्वाइंट जैसी चीजें शामिल है।
इस ट्रेन से यात्री 10 किलोमीटर तक की यात्रा कम से कम 35 रुपए तक में कर सकेंगे। वहीं अधिकतम किराया 105 रुपये तक है, जिसके लिए 56-60 किलोमीटर तक के लिए यात्री यात्रा कर सकेंगे। वहीं अगर मासिक पास बनवाकर यात्रा करनी है तो इसके लिए यात्री को दूरी के हिसाब से 620 रुपए से 2115 रुपए खर्च करने होंगे।