World Most Expensive Dog: बेंगलुरु के मशहूर डॉग ब्रीडर एस. सतीश ने हाल ही में दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता खरीदकर सुर्खियां बटोरी हैं। इस कुत्ते का नाम कैडाबॉम्ब ओकामी है, जो एक दुर्लभ "वुल्फडॉग" नस्ल का है। इसकी कीमत सुनकर हर कोई हैरान है, क्योंकि इस खास नस्ल के कुत्ते की कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये (5.7 मिलियन डॉलर) है।
कैडाबॉम्ब ओकामी एक भेड़िया और कोकेशियान शेफर्ड के बीच का क्रॉस ब्रीड है और इसे अपनी तरह का पहला कुत्ता माना जाता है। यह कुत्ता अमेरिका में जन्मा है और अभी केवल आठ महीने का है, लेकिन इसका वजन पहले ही 75 किलो से अधिक हो चुका है और इसकी लंबाई 30 इंच है।
सतीश ने एक इंटरव्यू में बताया कि, "यह कुत्ते की एक अत्यंत दुर्लभ नस्ल है और बिल्कुल भेड़िये की तरह दिखता है। इस नस्ल के कुत्ते को पहले कभी दुनिया में नहीं बेचा गया है। मैंने इसे खरीदने पर 50 करोड़ रुपये खर्च किए क्योंकि मुझे कुत्तों का शौक है और मैं अनोखे कुत्तों को पालकर उन्हें भारत में लाना चाहता हूं।"
रिपोर्ट के मुताबिक, एस. सतीश ने इन कुत्तों की देखभाल के लिए खास इंतजाम किए हैं। उनके पास सात एकड़ के विशाल खेत में कुत्तों के लिए 20 फीट x 20 फीट का एक बड़ा केनेल है। अपनी सुरक्षा के लिए, उन्होंने संपत्ति के चारों ओर 10 फीट ऊंची दीवार और 24/7 सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था रखी है। कैडाबॉम्ब ओकामी सुरक्षात्मक प्रवृत्तियों और बुद्धिमत्ता के लिए भी जाना जाता है।
एस. सतीश पहले से ही महंगी और दुर्लभ नस्लों के कुत्तों को पालने के लिए प्रसिद्ध हैं। उनके पास पहले से एक चाउ चाउ नस्ल का कुत्ता है, जिसे उन्होंने पिछले साल करोड़ों रुपये में खरीदा था। अब कैडाबॉम्ब ओकामी की विशेषता और कीमत ने इसे न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना दिया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इसकी तस्वीरों और कीमत को लेकर हैरानी जता रहे हैं।