Indian Cricketers Near Retirement: टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेकर अपने शानदार करियर पर विराम लगा दिया है। भावुक नोट के साथ प्रशंसकों को अलविदा कहने वाले पुजारा अब कमेंट्री में नई पारी शुरू कर सकते हैं। उनके संन्यास के बाद अब सवाल उठ रहा है कि कौन से अन्य वरिष्ठ भारतीय क्रिकेटर जल्द ही क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गजों का करियर अब ढलान पर है और उनकी रिटायरमेंट की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं।
37 वर्षीय अजिंक्य रहाणे का क्रिकेट करियर अब अंतिम चरण में नजर आ रहा है। 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले रहाणे ने 85 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी20 खेले हैं। उनका आखिरी टेस्ट जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ था। लगातार खराब फॉर्म और युवा बल्लेबाजों की मौजूदगी के कारण उनकी टीम इंडिया में वापसी मुश्किल लग रही है। रहाणे अब घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में खेलते हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका समय शायद पूरा हो चुका है।
इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी
लंबे कद के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (36 वर्ष) ने 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 में 434 विकेट लिए हैं। उनका आखिरी टेस्ट नवंबर 2021 में था और व्हाइट बॉल क्रिकेट से वह 2016 से बाहर हैं। दूसरी ओर 34 वर्षीय मोहम्मद शमी जो 64 टेस्ट और 108 वनडे में 229 विकेट ले चुके हैं, फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे हैं। शमी ने जून 2023 में आखिरी टेस्ट खेला था। दोनों गेंदबाजों की उम्र और चोटों को देखते हुए उनका अंतरराष्ट्रीय करियर अब अंत की ओर बढ़ रहा है।
उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार
उमेश यादव (37 वर्ष) ने 57 टेस्ट, 75 वनडे और 9 टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उनका आखिरी टेस्ट जून 2023 में WTC फाइनल में था। युवा गेंदबाजों की मौजूदगी में उनकी वापसी की संभावना कम है। इसी तरह, 34 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार जो अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं, लंबे समय से टीम से बाहर हैं। उन्होंने जनवरी 2018 में आखिरी टेस्ट और नवंबर 2022 में आखिरी टी20 खेला था। दोनों खिलाड़ियों के लिए अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की राह मुश्किल दिख रही है और इनके संन्यास की घोषणा जल्द हो सकती है।