First Bihar Jharkhand

सोशल मीडिया पर सेना की इमेज खराब करने वाले पूर्व सैनिकों के खिलाफ इंडियन आर्मी की कार्रवाई, FIR के दिये निर्देश

Indian Army News: सोशल मीडिया पर सेना के बारे में गलत जानकारी फैलाने वाले पूर्व सैनिकों के खिलाफ इंडियन आर्मी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सेना मुख्यालय ने सभी कमांड को निर्देश दिए हैं कि वो ऐसे पूर्व सैनिकों की पहचान करें जो सेना की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं और एफआईआर दर्ज कराएं। खबरों के मुताबिक जयपुर में एक पूर्व सैनिक के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।

सूत्रों के मुताबिक सेना हेडक्वॉर्टर की तरफ से सेना के सभी कमांड को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी पूर्व सैनिक अगर सोशल मीडिया पर सेना की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर कराई जाए। सूत्रों के मुताबिक एक पूर्व सैनिक के खिलाफ जयपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है, साथ ही अलग अलग-अलग शहरों में कुछ पूर्व सैनिक सेना के रडार पर हैं, जो सेना के बारे में गलत जानकारी फैला रहे हैं।

खबरों के मुताबिक जयपुर में जिस पूर्व सैनिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, वे एक यू-ट्यूब चैनल के जरिए लगातार सेना की कार्यशैली पर सवाल उठा चुके हैं। इसी तरह कुछ और पूर्व सैनिकों की पहचान की गई है, इनमें कुछ वे पूर्व सैनिक भी शामिल हैं जो सेना से अनुशासनहीनता की वजह से निकाले गए हैं। सूत्रों के मुताबिक सेना हेडक्वॉर्टर की तरफ से सेना की सभी कमांड को निर्देश दिए गए हैं कि वे लगातार सोशल मीडिया मॉनिटर करें और उन पूर्व सैनिकों की पहचान करें जो सेना की इमेज खराब कर रहे हैं साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं।