india vs australia women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में शानदार शतक जड़कर एक बार फिर से अपना लोहा मनवा लिया है।
मंधाना ने सिर्फ 103 गेंदों में अपना 9वां वनडे शतक पूरा किया। इस शतक के साथ ही उन्होंने भारत के लिए वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड मिताली राज के नाम था।
साल 2024 में मंधाना ने यह चौथा वनडे शतक लगाया है। इसी के साथ वह एक कैलेंडर वर्ष में चार वनडे शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गईं। उन्होंने इस मैच में 109 गेंदों पर 105 रन की नाबाद पारी खेली। मंधाना ने अपने शतक में एक छक्का और 13 चौके लगाए। इससे पहले मिताली राज ने 211 पारियों में 7 शतक लगाए थे।