First Bihar Jharkhand

इंडिया पहुंचते ही अरेस्ट हुआ प्रज्वल रेवन्ना : आपत्तिजनक वीडियो मामले में SIT करेगी पूछताछ

DESK : सांसद प्रज्वल रेवन्ना को शुक्रवार (31 मई) तड़के बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशल एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जेडीएस के निलंबित सांसद प्रज्वल पर सैकड़ों महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करने और उनका वीडियो बनाने का आरोप है। रेवन्ना की हासन में लोकसभा चुनाव से पहले वीडियो वायरल हो गई थी। जिसके बाद वह पुलिस की पकड़ से बचकर जर्मनी भाग गया था। 

जानकारी हो कि प्रज्वल रेवन्ना को मेडिकल टेस्ट के लिए शुक्रवार को सरकारी अस्पताल ले जाया जाएगा। उसके बाद उसे 24 घंटे के भीतर मजिस्ट्रेट के कोर्ट में पेश करना होगा। जहां पुलिस उसकी कस्टडी की मांग करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसआईटी प्रज्वल रेवन्ना की 14 दिनों की कस्टडी की मांग कर सकती है।  हालांकि अमूमन कोर्ट सात से 10 दिनों की कस्टडी ही देती है। अगर एसआईटी को पुलिस हिरासत मिलती है तो रेवन्ना का बयान दर्ज किया जाएगा। उसके ई-मेल की भी जांच होगी और अपराध में इस्तेमाल किये गए फोन को भी जब्त कर लिया जाएगा। 

एसआईटी की तरफ से डिलीट करवाए गए वीडियो की भी जांच की जाएगी। साथ ही उन डिवाइस को भी जब्त किया जाएगा, जिनमें वीडियो होने की संभावना  है। प्रज्वल रेवन्ना से लीक हुए वीडियो को लेकर सवाल-जवाब भी किए जाएंगे। इस अपराध में शामिल अन्य लोगों के नाम भी जानने की कोशिश होगी। 

प्रज्वल के खिलाफ अबतक यौन उत्पीड़न के तीन मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इस हफ्ते हासन सीट से सांसद प्रज्वल ने एक वीडियो संदेश जारी किया था, जिसमें उसने 31 मई को एसआईटी के सामने पेश होने और जांच में सहयोग करने का वादा किया था। कर्नाटक में यौन शोषण के कई वीडियो वायरल होने के बाद प्रज्वल रेवन्ना अप्रैल में देश छोड़कर फरार हो गया था। हासन लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हुआ था। एसआईटी के अनुरोध पर इंटरपोल ने रेवन्ना के खिलाफ 'ब्लू कॉर्नर' नोटिस जारी किया था।