Vice President Election 2025: विपक्षी INDIA गठबंधन ने पूर्व सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए अपना साझा उम्मीदवार घोषित कर दिया है। यह ऐलान मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया, जबकि कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने बताया कि रेड्डी के नाम पर गठबंधन में सर्वसम्मति बनी है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने बताया कि आम आदमी पार्टी समेत सभी घटक दलों ने इस निर्णय का समर्थन किया है। अब बी. सुदर्शन रेड्डी का मुकाबला एनडीए उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन से होगा। पूर्व न्यायमूर्ति बी. सुदर्शन रेड्डी भारतीय सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज रह चुके हैं और गोवा के पहले लोकायुक्त भी रह चुके हैं। उनका जन्म 8 जुलाई 1946 को आंध्र प्रदेश के रंगा रेड्डी जिले के अकुला मायलारम गांव में एक किसान परिवार में हुआ।
रेड्डी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा के बाद हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी से 1971 में एलएलबी की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने सिविल और संवैधानिक मामलों की वकालत शुरू की और वरिष्ठ अधिवक्ता के. प्रताप रेड्डी के साथ काम किया। सेवानिवृत्ति के बाद मार्च 2013 में उन्हें गोवा का पहला लोकायुक्त नियुक्त किया गया, लेकिन अक्तूबर 2013 में उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया।
बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच यह सीधा मुकाबला माना जा रहा है, जिसमें INDIA गठबंधन बी. सुदर्शन रेड्डी के नाम पर एकजुट दिखाई दे रहा है। देखना होगा कि यह मुकाबला कितना रोचक और नतीजों के लिहाज से कितना महत्वपूर्ण साबित होता है।
न्यायिक सफरनामा
8 अगस्त 1988: आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में गवर्नमेंट प्लीडर नियुक्त
1993: आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और उस्मानिया यूनिवर्सिटी के लीगल एडवाइजर बने
2 मई 1993: आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के एडिशनल जज बने
5 दिसंबर 2005: गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने
12 जनवरी 2007: सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त
8 जुलाई 2011: सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त