IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने कीवियो से 25 साल पुराना हिसाब बराबर कर लिया है। 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर बधाइयों का दौर शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने टीम इंडिया को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम! आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई”।
वहीं इस शानदार जीत पर राजधानी पटना में जश्न का माहौल है। सीएम नीतीश कुमार ने टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत हासिल करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई। इस जीत पर पूरा देश हर्षित और गौरवान्वित है”।
बता दें कि दुबई में 9 मार्च को हुए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 49 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 254 रन बनाकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया और इसके साथ ही टीम इंडिया ने कीवियो से 25 साल पुराना हिसाब बराबर कर लिया है।