IND vs NZ Match: ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। आज यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अजेय अभियान जारी रखा है। रविवार को भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया। 250 रन का टारगेट चेज कर रही न्यूजीलैंड 45.3 ओवर में 205 रन पर ऑलआउट हो गई। वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट झटके वही केन विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को हुए क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर 50 ओवर में 249 रन बनाये। भारतीय टीम ने न्यूजलैंड को 250 रनों का टारगेट दिया। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 44 रन से जीत हासिल की। आज के मैच के हीरो श्रेयस अय्यर और वरुण चक्रवर्ती रहे। इस जीत के बाद अब भारत का सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस बार भी दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में ही मैच खेला जाएगा। यह स्टेडियम भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लकी साबित हुई है।