INDvsENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून 2025 से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में युवा भारतीय बल्लेबाजों पर सबकी नजरें होंगी, क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। उनके सन्यास के बाद इंग्लैंड की मुश्किल पिचों पर रन बनाना आसान नहीं है और इतिहास बताता है कि वहां शतक लगाना भी किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं। बात करें अब तक इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की तो इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ टॉप पर हैं। जी हां, उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर तक को पछाड़कर रखा है।
राहुल द्रविड़ इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने इंग्लैंड में 13 टेस्ट मैचों की 23 पारियों में 68.80 की शानदार औसत से 1376 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 4 अर्धशतक निकले। उनका सर्वोच्च स्कोर 217 रन रहा है।
2. सचिन तेंदुलकर (4 शतक)
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने इंग्लैंड में 17 टेस्ट मैचों की 30 पारियों में 54.31 की औसत से 1575 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 4 शतक और 8 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 193 रन रहा है।
3. दिलीप वेंगसरकर (4 शतक)
पूर्व भारतीय बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने भी इंग्लैंड में 4 शतक लगाए हैं। उन्होंने 13 टेस्ट मैचों की 23 पारियों में 48.00 की औसत से 960 रन बनाए थे। उनका सर्वोच्च स्कोर 157 रन रहा और उन्होंने 4 अर्धशतक भी बनाए।
4. सौरव गांगुली (3 शतक)
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने इंग्लैंड में 9 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 65.35 की शानदार औसत से 915 रन बनाए। उनके नाम 3 शतक और 5 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 136 रन रहा।
5. सुनील गावस्कर (2 शतक)
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्कर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने इंग्लैंड में 16 टेस्ट मैचों की 28 पारियों में 41.14 की औसत से 1152 रन बनाए। उनके नाम 2 शतक और 8 अर्धशतक हैं, जिसमें सर्वोच्च स्कोर 221 रन का रहा।