INDvsENG: लीड्स में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने रणनीति और भारतीय चुनौती पर खुलकर बात की है। भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड 465 रनों पर सिमट गया, जिससे भारत को छह रन की मामूली बढ़त मिली। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 90 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 96 रन की हो गई है। पोप ने कहा कि इंग्लैंड का कोई निश्चित रन टारगेट नहीं है, लेकिन भारत जितना कम लक्ष्य देगा, उतना बेहतर होगा।
केवल यह नहीं उन्होंने भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है। पोप ने तीसरे दिन के खेल के बाद कहा कि केएल राहुल का विकेट इंग्लैंड के लिए अहम होगा, क्योंकि वह दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने टारगेट को लेकर स्पष्ट किया कि “कोई निश्चित संख्या तो नहीं है, लेकिन लक्ष्य जितना कम हो, उतना ही अच्छा होगा। आउटफील्ड तेज है और अगर गेंद इनर फील्डर्स को पार कर जाए तो आसानी से चौके मिल जाते हैं।” पोप ने अपनी 106 रनों की पारी में शानदार बल्लेबाजी की है, लेकिन उनका कहना था कि पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी। बादल छाए होने और स्विंग के कारण बल्लेबाजों को सतर्क रहना पड़ा।
पोप ने अपनी बल्लेबाजी रणनीति पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने अच्छी गेंदों का सम्मान किया और खराब गेंदों पर रन बटोरे। उन्होंने पिच की प्रकृति को अच्छे से समझा, जहां उछाल सही था, लेकिन स्विंग और तेज आउटफील्ड ने चुनौती बढ़ाई। पोप ने इस बारे में कहा, “मैंने देर से शॉट खेले, स्क्वायर दिशा में रन बनाए और स्विंग का फायदा उठाया।” उन्होंने यह भी बताया कि भारत दौरे (2024) के पहले टेस्ट में उनकी 196 रनों की पारी शानदार रही थी, लेकिन आखिरी चार मैचों में वह फॉर्म में नहीं थे। अब वह हर पारी को नई शुरुआत मानकर खेलना चाहते हैं।
पोप की नजर में केएल राहुल भारत के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं, क्योंकि वह इंग्लिश कंडीशंस में रन बनाने में माहिर हैं। डेटा के अनुसार, राहुल का इंग्लैंड में टेस्ट औसत 40 से ऊपर है, जो भारतीय टॉप ऑर्डर में सबसे बेहतर है। पोप ने जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों का सामना करते हुए भी संयम दिखाया, जिन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। इंग्लैंड की रणनीति अब भारत की दूसरी पारी को जल्द समेटने और कम से कम रनों का पीछा करने की होगी, लेकिन राहुल और अन्य बल्लेबाजों से उन्हें कड़ी चुनौती मिल सकती है।