INDvsENG: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का पांचवां और अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल में शुरू होगा। इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त के साथ अपनी प्लेइंग 11 में चार बदलावों की घोषणा कर दी है और अब खबर आ रही है कि भारतीय टीम भी चार बदलावों के साथ इस मैच में उतरने की तैयारी में है।
रिपोर्ट के अनुसार भारतीय कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर चार बदलावों पर विचार कर रहे हैं। पहला बदलाव शार्दुल ठाकुर की जगह करुण नायर की वापसी होगी। नायर को पहले मौके मिले थे, लेकिन वह खास प्रभाव नहीं छोड़ सके थे। दूसरा बदलाव तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका देना है, जिनका प्रदर्शन भी पिछले टेस्ट में औसत ही रहा था।
तीसरा बदलाव जसप्रीत बुमराह की जगह आकाश दीप का होगा जो मैनचेस्टर टेस्ट में पीठ दर्द के कारण नहीं खेले थे। बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा रहा है। जबकि चौथा बदलाव विकेटकीपर के रूप में होगा, जहाँ चोटिल ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया जाएगा। जुरेल ने पिछले दो टेस्ट में विकेटकीपिंग की है और अब बल्लेबाजी में भी योगदान देंगे।
संभावित भारतीय प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
पिच और मौसम का हाल
ओवल की पिच पर हल्की हरी घास है जो शुरुआती सत्रों में सीमरों के लिए मददगार होगी लेकिन बाद में बल्लेबाजी आसान हो सकती है। इस सीजन में ओवल में 22 प्रथम श्रेणी मैचों में सीमरों ने 617 विकेट लिए हैं, जबकि स्पिनरों ने केवल 79 विकेट हासिल किए हैं। मौसम की बात करें तो गुरुवार को हल्की बारिश और बादल छाए रहने की भी संभावना है जो तेज गेंदबाजों को फायदा दे सकती है। हालांकि बारिश के कारण इस मैच के पूरा होने पर भी खतरा मंडरा रहा है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है।