DESK: रील्स बनाने की शौकीन 17 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है। नाबालिग यूट्यूबर को ब्लॉगर ने रील बनाने के लिए बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशा मिला दिया जिससे वो बेहोश हो गयी जिसके बाद दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। लड़की जब होश में आई तो देखा कि उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं है। जब उसे पता चला कि जिसके साथ वो रील बना रही थी,उसी ने उसकी इज्जत लूट ली। इस घटना के बाद पीड़िता काफी सदमे में है।
घटना उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का है। जहां फॉरेस्ट क्लब में एक ब्लॉगर ने रील बनाने के लिए 17 साल की लड़की यूट्यूबर को बुलाया था। उसके बुलावे पर वह लड़की वहां पहुंच गयी जिसके बाद कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर उसने पिलाया और वारदात को अंजाम दिया। उस वक्त ब्लॉगर के साथ दो अन्य युवक भी था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मधुकर सिंह ब्लॉगर को अरेस्ट कर जेल भेज दिया।
बताया जाता है कि पीड़िता ने बयान पर आरोपी मधुकर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया। लिखित शिकायत में इस बात की चर्चा है कि पीड़िता रील्स बनाने की शौकीन है। बीते 12 जून की शाम करीब 6 बजे राप्तीनगर के रहने वाले ब्लॉगर मधुकर सिंह के साथ वह फॉरेस्ट क्लब में रील्स बनाने गई थी। मधुकर के साथ उसका दो दोस्त भी वही था।
जब रात 9 बजे शूटिंग खत्म हुई तब पीड़िता अपने घर जाने लगी तब धोखे से मधुकर सिंह ने नशा मिलाकर कोल्ड ड्रिंक पिला दिया। जिसके बाद मधुकर सिंह उसे एक कमरे में ले गया और गंदा काम किया। इस घटना से पीड़िता काफी सदमे में है और आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को धड़ दबोचा। जिसके बाद उसे जेल भेजा गया। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।