First Bihar Jharkhand

अगलगी की भीषण घटना में एक साथ 5 बस जलकर राख, बस स्टैंड पर मची अफरा-तफरी

DUMKA: झारखंड के दुमका से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां एक साथ 5 बसों में आग लग गयी और देखते ही देखते पांचों बस जलकर राख में तब्दिल हो गयी। इस दौरान बस स्टैंड में अफरा-तफरी मच गयी। बताया जाता है कि पांचों बस बासुकीनाथ बस स्टैंड के पास खड़ी थी। बस में आग कैसे लगी इस बात का पता नहीं चल पाया है। 

जब तक लोगों की नजर बस में लगी आग पर गई तब तक तेज हवा के चलते पांचों बस जलकर खा हो चुकी थी। घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी गयी। जिसके बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जिस वक्त बस में आग लगी उस समय कोई यात्री बस में सवार नहीं था नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।

 बताया जाता है कि बासुकीनाथ बस स्टैंड के पास अजीत कंपनी की दो बस और पागल बाबा कंपनी की तीन बस आग में जलकर राख हो गयी। बस में आग कैसे लगी इसका पता लगाने में पुलिस लगी है। बस के मालिक से भी बातचीत की जा रही है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।