ICC ODI Team Rankings: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में अब सिर्फ 4 दिन बचे हैं। इससे पहले आईसीसी ने टीम वनडे रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें पाकिस्तान की स्थिति में बदलाव देखने को मिला है। इसके बाद हर तरफ यह चर्चा हो रही है कि आखिर इस नंबर के साथ पाकिस्तान इंडिया को कैसे परास्त करेगा।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कई टीमें वनडे सीरीज खेल रही हैं। हाल ही में पाकिस्तान में ट्राई नेशन सीरीज खत्म हुई, जो पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई। इसके अलावा भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज और ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। इसके बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आईसीसी ने टीम वनडे रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। वहीं भारत का वर्चस्व बरकरार है।
दरअसल, आईसीसी की ओर से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम एक पायदान नीचे खिसक गई है। 13 फरवरी तक पाकिस्तान की टीम दूसरे नंबर पर थी, लेकिन उसे ट्राई नेशन सीरीज का फाइनल हारने का खामियाजा भुगतना पड़ा। पाकिस्तान की रेटिंग 107 हो गई है और अब वह तीसरे पायदान पर आ गई है।
दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराकर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। ऐसे में उनकी रेटिंग 100 से बढ़कर 105 हो गई है, और टीम चौथे नंबर पर बनी हुई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका से 0-2 से हारने के बावजूद फायदा हुआ। पाकिस्तान के नीचे खिसकने से ऑस्ट्रेलिया को सीधा फायदा मिला, और अब वह 110 रेटिंग के साथ दूसरे पोजीशन पर पहुंच गया है।
इधर, वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का दबदबा जारी है। आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया 119 रेटिंग के साथ शीर्ष पर बनी हुई है। हाल ही में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की।