First Bihar Jharkhand

Delhi News: अरविंद केजरीवाल पर हमला कर सकते हैं खालिस्तानी आतंकी, खुफिया विभाग ने जारी किया अलर्ट

DELHI: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां गर्मजोशी से चुनाव प्रचार में जुटी हैं। इसी बीच खुफिया एजेंसियों ने एक अलर्ट जारी किया है।  जिसमें कहा गया है कि दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल पर हमला हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक खुफिया जानकारी में पता चला है कि खालिस्तान समर्थक केजरीवाल की हत्या की कोशिश कर सकते हैं। अलर्ट के अनुसार दो से तीन सदस्य, जिन्हें आखिरी बार पंजाब में देखा गया था, वह हमले का प्रयास कर सकते हैं।

आपको बता दें कि एजेंसियों के जरिए अरविंद केजरीवाल की सिक्योरिटी रिव्यू की गई है। केजरीवाल पर हमले की आशंका के बाद खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को जानकारी दी है। इनपुट में बताया गया है कि कुछ संदिग्ध लोगों की मूवमेंट भी ट्रैक की गई है। 

अरविंद केजरीवाल को फिलहाल Z प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है।  उनकी सुरक्षा में लगभग 63 लोग तैनात हैं। उनकी सुरक्षा व्यवस्था में पायलट, एस्कार्ट, क्लोज प्रोटेक्शन टीम, होम गार्ड, स्पाटर के अलावा सर्च-एंड-फ्रिस्किंग स्टाफ शामिल हैं। इस सेटअप में लगभग 47 लोग हैं। इसके अलावा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के लगभग 15 वर्दीधारी कर्मी हैं।