First Bihar Jharkhand

IAS छवि रंजन को ईडी ने भेजा समन, 21 अप्रैल को हाजिर होने का आदेश

RANCHI: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सरकारी जमीन में हेराफेरी करने के मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को समन भेजा है। आईएएस छवि रंजन को 21 अप्रैल को जोनल ऑफिस में आने को कहा गया है।

दरअसल, ईडी ने 13 अप्रैल को आईएएस छवि रंजन, अंचल अधिकारी मनोज कुमार सहित जमीन के कारोबार से जुड़े 18 लोगों के कुल 21 ठिकानों पर छापा मारा था। वहीं, सेना के कब्जे वाले जमीन की हेराफेरी करने के आरोप में प्रदीप बागची सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद अब आईएएस छवि रंजन को समन भेजा गया है।

मालुम हो कि, ईडी ने गुरुवार आईएएस अधिकारी छवि रंजन समेत 18 लोगों के कुल 21 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें झारखंड के अलावा बिहार और बंगाल के ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी। छापेमारी के दौरान जमीन कारोबारियों के ठिकानों से सरकारी अधिकारियों के सील- मुहर बरामद हुए थे । वहीं, सीआई भानु प्रताप के घर से भारी मात्रा में जमीन के सेल डीड सहित अन्य प्रकार के सरकारी दस्तावेज मिले थे।