First Bihar Jharkhand

DMK को सत्ता से हटाने तक चप्पल नहीं पहनूंगा, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने किया ऐलान

DESK: तमिलनाडु में DMK सरकार के खिलाफ BJP के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने मोर्चा खोल दिया है। अब तो यह ऐलान भी कर दिया है कि सत्ता से डीएमके को  हटाने तक मैं चप्पल नहीं पहनूंगा। अन्नामलाई ने एफआईआर लीक करने का आरोप पुलिस पर लगाया है। जिसके कारण पीड़िता की पहचान उजागर हो गई है। पुलिस ने रिपोर्ट इस तरह लिखा कि पीड़िता को शर्मिंदगी उठानी पड़े। 

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करने वाले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने मीडिया के सामने यह घोषणा कर दी कि जब तक तमिलनाडु में डीएमके सत्ता से बाहर नहीं हो जाती तब तक वो पैरों में चप्पल नहीं पहेंनेंगे। कोयंबटूर में मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने इस बात का ऐलान किया और डीएमके सरकार और तमिलनाडु पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। 

बता दें कि अन्ना यूनिवर्सिटी में एक छात्रा के साथ हुए यौन उत्पीड़न मामले को लेकर अन्नामलाई ने प्रेस वार्ता बुलाई थी। DMK सरकार पर हमला बोलते हुए अन्नामलाई ने कहा कि आरोपी ज्ञानसेकरन का डीएमके नेताओं के साथ संबंध हैं। यह एक शातीर अपराधी है लेकिन उसका नाम पुलिस ने राउडी लिस्ट में शामिल नहीं किया है। उन्होंने पुलिस पर पीड़िता की FIR रिपोर्ट लीक करने का आरोप लगाया है। कहा कि प्राथमिकी लीक की गयी जिसके कारण पीड़िता की पहचान उजागर हो गयी है। 

पीड़िता को बदनाम करने के लिए ऐसा किया गया है। डीएमके सरकार और उनकी पुलिस की कार्यशैली से बीजेपी के प्रदेश काफी नाराज हो गये और यह ऐलान कर दिये कि जब तक इस सरकार को नहीं हटाएंगे तब तक पैरों में चप्पल नहीं पहनेंगे। डीएमके को सत्ता से बाहर करके ही हम दम लेंगे। यही नहीं उन्होंने यह भी कह दिया कि खुद को छह बार कोड़े मारेंगे और 48 दिनों का उपवास भी रखेंगे।