First Bihar Jharkhand

हैदराबाद जाएंगे झारखंड के 6 IPS अधिकारी, इस दिन से शुरू होगी ट्रेनिंग

RANCHI: झारखंड के 6 पुलिस अधिकारी जल्द ही ट्रेनिंग पर जाएंगे। झारखंड कैडर के इन 6 अधिकारियों को हैदराबाद में मिड टर्म ट्रेनिंग दी जाएगी। इसको लेकर सरकार की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

दरअसल, हैदराबाद में 15 मई से मिड टर्म ट्रेनिंग शुरू हो रही है, जो तीन सप्ताह तक चलेगी। इसके लिए झारखंड कैडर के 6 IPS अधिकारी जल्द ही हैदराबाद जाएंगे। इसको लेकर सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।

मिड टर्म ट्रेनिंग पर जाने वाले आईपीएस अधिकारियों में IG अभियान एवी होमकर, DIG जैप सुनील भास्कर, DIG सीआईडी एम तमिलवानन, DIG कार्मिक विजयालक्ष्मी, DIG एसीबी शैलेंद्र सिन्हा और जैप 2 के कमांडेंट इंद्रजीत महथा शामिल हैं।