First Bihar Jharkhand

Bihar News : "पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आ चुका हूँ", युवक ने पहले लिखा नोट फिर उठाया खौफनाक कदम

Bihar News : बिहार की राजधानी पटना से एक आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है. जहाँ एक युवक ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों से तंग आकर आत्महत्या कर ली है. जान देने से पहले युवक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. इस नोट में उसने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी और अपने ससुराल वालों को ठहराया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक का नाम सुजीत कुमार है और यह मामला बाढ़ अनुमंडल के दयाचक मोहल्ले से सामने आया है. ख़बरों के मुताबिक़ युवक काफी समय से अपनों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था. नोट में उसने यह साफ़ लिखा है कि उसकी पत्नी उसे दहेज के झूठे मुक़दमे में फंसाने की धमकी दिया करती थी और बार-बार उससे पैसे मांगा करती थी.

युवक इससे परेशान हो चूका था और अंत में आत्महत्या ही उसे बेहतर विकल्प लगा. लेकिन जाने से पहले सुसाइड नोट लिखकर उसने यह सुनिश्चित किया कि कम से कम लोगों को यह पता चले कि आखिर उसने क्यों यह खौफनाक कदम उठाया. ताकि उसके जाने के बाद दोषियों को सजा मिल सके.

बता दें कि युवक की शादी करीब 5 साल पहले 2020 में नीतू कुमारी के साथ हुई थी. दोनों की कोई संतान नहीं थी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैतथा मामले की जांच की जा रही है. इस तरह की घटनाएं आजकल बढती जा रही हैं जो कि बेहद ही चिंता का विषय है.