Bijnor couple suicide: यूपी के बिजनौर में पति-पत्नी ने आपसी विवाद में आत्महत्या कर ली है। घटना चांदपुर के ककराला की है। बताया जा रहा है कि रोहित का पूरा परिवार शादी में गया था। जबकि रोहित और उसकी पत्नी पार्वती को भी शादी में जाना था। पार्वती तैयार हो गई, लेकिन रोहित ने शराब पी ली। इस बात को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हो गई, जिसके बाद महिला ने फंदे पर लटककर जान दे दी।
वहीं पत्नी की मौत से आहत पति ने भी ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पति और पत्नी की आत्महत्या से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। खबरों के मुताबिक चांदपुर के गांव ककराला निवासी रोहित कुमार (26) पुत्र गंगाराम का पूरा परिवार बृहस्पतिवार को शादी में गया था। जबकि रोहित, उसकी पत्नी पार्वती (25), डेढ़ साल की बेटी घर पर थे। शादी में जाने के लिए पार्वती तैयार हो चुकी थी। मगर रोहित उसे शादी में लेकर नहीं गया। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद रोहित घर से कहीं चला गया। इसी बीच उसकी पत्नी पार्वती दुपट्टे से फंदे पर लटक गई।
कुछ देर के बाद रोहित घर लौटा तो उसकी पत्नी फंदे पर लटकी हुई थी। इसके बाद रोहित भी घर से निकल गया। घर से करीब दो किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर दिल्ली-कोटद्वार एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। रोहित और उसकी पत्नी पार्वती के द्वारा आत्महत्या कर लेने के बाद इनका तीन साल का बेटा और डेढ़ साल की मासूम बेटी अनाथ हो गए हैं। घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा है।