Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के गुना जिले के रमगड़ा गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। 32 वर्षीय मुकेश राजपूत की 3 जनवरी को हार्ट अटैक से मौत हो जाने के गहरे सदमे में उनकी पत्नी गीता ने तीन बार आत्महत्या का प्रयास किया। आखिरकार, 7 जनवरी को उन्होंने जहर खाकर अपनी जान दे दी।
पति की मौत से गीता मानसिक रूप से टूट गई थी। उन्होंने पति के शव के पास बैठकर यह भी कहा था कि "तुम घबराओ मत, मैं आ रही हूं।" उन्होंने पहले फांसी लगाने और फिर अपनी कलाई काटने की कोशिश की, लेकिन दोनों बार उन्हें बचा लिया गया। अंततः, उन्होंने जहर खा लिया और शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।