DESK: हैदराबाद में एक थियेटर के पास हुए भगदड़ मामले में एक महिला की मौत को लेकर अल्लू अर्जुन के घर के बाहर जमकर हंगामा हुआ। मृतका के परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की मांग को लेकर जेएसी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने घर के बाहर जमकर तोड़फोड़ की। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।
दरअसल ओस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी (JAC) के सदस्यों ने रविवार की शाम को फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन उस भगदड़ के संबंध में था जो अल्लू अर्जुन की फिल्म के प्रीमियर के दौरान हुई थी। जेएसी के सदस्यों की यह मांग थी कि अल्लू अर्जुन उस महिला के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दें। जिसकी पुष्पा 2 फिल्म के प्रिमियर के दौरान हुई भगदड़ में मौत हुई थी। मृतका के परिवार को अल्लू अर्जुन हर संभव मदद प्रदान करें।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अभिनेता के घर के बाहर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने की कोशिश की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ भी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेएसी के नेताओं को हिरासत में ले लिया। जेएसी के प्रदर्शन के दौरान अल्लू अर्जुन अपने घर पर मौजूद नहीं थे। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी और प्रदर्शनकारियों को शांत कराया।
बता दें कि साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार और पुष्पा फेम एक्टर अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के संध्या थियेटर में मची भगदड़ में महिला की मौत मामले में पुलिस ने बीते दिनों गिरफ्तार किया था। 4 दिसंबर को फिल्म पुष्पा 2 के प्रमोशन दौरान अल्लू अर्जुन बीते दिनों संध्या थियेटर पहुंचे थे, जहां एक्टर को देख फैंस बेकाबू हो गये थे और जिसके चलते फिल्म देखने आई एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बच्चा बुरी तरह घायल हो गया था। वहीं, इस केस से निपटने के लिए अल्लू् अर्जुन ने तेलंगाना हाईकोर्ट का रुख किया था।
अल्लू अर्जुन बीते दिनों अपने फिल्म का प्रमोशन करने अलग-अलग जगह जा रहे थे और इसी क्रम में वो हैदराबाद के संध्या थिएटर भी पहुंचे थे। शायद उन्हें अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि यहां इतनी भीड़ हो जाएगी। लेकिन यहां बेतहाशा भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके कारण यह दुखद घटना हो गई। हालांकि,हादसे के बाद से ही अल्लू अर्जुन पीड़ित परिवार को सपोर्ट किया। उन्होंने इस हादसे पर दुख भी जताया और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद और इलाज का वादा भी किया।
अल्लू अर्जुन ने परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया था। जिसके बाद उन्हें हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था और कोर्ट में प्रस्तुत किया था। सुनवाई के बाद नामपल्ली कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था लेकिन अल्लू अर्जुन को हाई कोर्ट से जमानत दे दी। इससे पहले नामपल्ली कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। जिसके बाद हाई कोर्ट से अल्लू अर्जुन को 4 हफ्ते की बेल मिली।
'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के घर पर पत्थरबाजी: मृतका के परिजनों को एक करोड़ रुपये देने की मांग, पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हुई थी महिला की मौत#AlluArjun| #StonePelting | #Pushpa2 pic.twitter.com/RRAdEeKhxD
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) December 22, 2024