First Bihar Jharkhand

पत्नी की ID पर प्रेमिका को ले गया होटल, बिजनेसमैन की बाथरूम में मिली डेड बॉडी, मौके से भागी महिला मित्र

Lucknow Crime News: लखनऊ के होटल में महिला मित्र के साथ ठहरे राजस्थान के बिजनेसमैन निलेश भंडारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। होटल के बाथरूम से निलेश की लाश नग्न अवस्था में मिली। वहीं इस घटना के बाद से निलेश की महिला मित्र फरार हो गई है।

दरअस राजस्‍थान के कारोबारी निलेश भंडारी अपनी महिला मित्र आकांक्षा जैन के साथ लखनऊ के होटल में दो दिनों से रुके थे। उन्‍होंने अपनी पत्‍नी के आधार कार्ड का इस्‍तेमाल कर आकांक्षा की होटल रजिस्‍टर में एंट्री कराई थी। कमता इलाके के होटल सैफरान में राजस्थान के रहने वाले 44 वर्षीय बिजनेसमैन निलेश भंडारी का शव संदिग्ध हालात में मिला। शव बाथरूम में नग्न अवस्था में पाया गया। बताया जा रहा है कि निलेश अपनी महिला मित्र आकांक्षा जैन के साथ 18 जनवरी को होटल पहुंचे थे।

पुलिस के मुताबिक, निलेश ने होटल में चेक-इन करने के लिए अपनी पत्नी डिंपल के आधार कार्ड का इस्तेमाल करके आकांक्षा को पत्नी के रूप में दिखाया था। वहीं इस घटना के बाद बिजनेसमैन की महिला मित्र आकांक्षा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई। पुलिस ने बताया कि आकांक्षा अस्पताल से होटल में सामान लेने के बहाने आई और हैंडबैग और डायरी लेकर वहां से निकल गई। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की तफ्तीश कर रही है।