First Bihar Jharkhand

राजस्थान में भीषण हादसा, बोलेरो-कार की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत

Rajasthan accident: राजस्थान के बालोतरा में बोलेरो और कार के बीच टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसा मेगा हाईवे पर पायला गांव के पास उस वक्त हुआ जब परिवार कुछ घरेलू सामान खरीदकर घर लौट रहा था। बालोतरा एसपी हरि शंकर ने कहा कि कार विपरीत दिशा से आ रही एक बोलेरो से टकरा गई। जिससे ये भीषण हादसा हो गया।

एसपी ने बताया कि पायला निवासी अशोक कुमार सोनी अपने परिवार के साथ सिणधरी से सामान लेकर अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान मेगा हाईवे पर गुजरात की तरफ से आ रही बोलेरो की कार से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार अशोक कुमार सोनी, उनके बेटे, पुत्र वधू और पोता-पोती की मौत हो गई। 

वहीं इस हादसे में 8 घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया है। हादसे में मरने वाले के परिजनाों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।